
Rail Minister Ashwini Vaishnav के लिए बीकानेर तक स्पेशल ट्रेन आएंगी!
RNE Bikaner.
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव बुधवार को दोपहर लगभग 04 बजे ट्रेन में दिल्ली से रवाना होंगे और रात को लगभग 09 बजे बीकानेर पहुंच जाएंगे। मतलब यह कि रेलमंत्री की ट्रेन दिल्ली से बीकानेर की दूरी लगभग 05 घंटे में तय कर लेगी।
यह जानकर सवाल उठ सकता है कि जिस ट्रेन में रेलमंत्री आएंगे वह इतने कम समय में दिल्ली से बीकानेर की दूरी कैसे तय कर लेगी। इसका जवाब जानने से पहले यह जानें कि दिल्ली से बीकानेर के बीच चलने वाली आम यात्री ट्रेनें यह दूरी कितनी देर में तय करती है।
08 से 14:30 घंटे लगते हैं दिल्ली के सफर में:
21 मई को जिस दिन मंत्री वैष्णव दिल्ली से बीकानेर आएंगे उसी दिन 04 यात्री ट्रेनें इन दो स्टेशनों के बीच चलेगी। इनमें से दो ट्रेन दिल्ली से चूरू होते हुए बीकानेर तक है। ये दोनों गाड़ियां 07:50 से 07:55 घंटे का समय लेती है। इनके अलावा दो ट्रेनें पंजाब, श्रीगंगानगर होते हुए बीकानेर पहुंचने वाली है। इनमें से एक ट्रेन 12 घंटे ओर दूसरी 14 घंटा 35 मिनट का समय लेती है।
जानिए कौनसी ट्रेन, क्या टाइमिंग :
मंत्री वैष्णव की ट्रेन 05 घंटे में बीकानेर कैसे पहुंचेगी :
दरसअल रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव आम ट्रेन से बीकानेर नहीं आएंगे। उनके लिए स्पेशल ट्रेन आएगी जिसमें सिर्फ वे और उनका स्टाफ, गिने- चुने अधिकारी, सुरक्षाकर्मी होंगे।
मतलब यह कि इसमें एक या दो कोच होंगे। इन लग्जरी कोच में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होगी। यह सिर्फ उन्हीं स्थानों पर ठहरेगी जहां मंत्री चाहेंगे। इस ट्रेन के लिए रास्ता क्लीयर रखा जाएगा। ऐसे में रेल मंत्री की स्पेशल ट्रेन दोपहर लगभग 04 बजे दिल्ली कैंट से रवाना होकर रात लगभग 09 बजे बीकानेर पहुंच जाएगी।
क्या आम आदमी के लिए घट सकती है सफर की दूरी :
जो सफर मंत्री की ट्रेन 03 घंटे कम समय में पूरा कर सकती है क्या आम एक्सप्रेस ट्रेन से ऐसा हो सकता है। ऐसे में जवाब यह हो सकता है कि रेलवे इस दिशा में भी तेजी से काम कर रहा है। वैसे देखा जाए तो दूरंतो एक्सप्रेस में दिल्ली का सफर 07 घंटे 20 मिनट में पूरा होता है। मतलब यह कि लगभग एक घंटे की कटौती। इसी तरह अब वंदे भारत भी जल्द शुरु करने की योजना है। इससे कुछ और समय की बचत होगी।
स्पीड के साथ ठहराव की सुविधा भी चाहिए :
दरसअल एक्सप्रेस यात्री ट्रेन और वंदे भारत जैसी सुपरफास्ट लग्जरी ट्रेन में जहां कुछ फर्क स्पीड का है वहीं ठहराव का ज्यादा असर पड़ता है। यात्री सुविधा में समय के साथ ज्यादा स्टेशनों पर ठहराव देते हुए अधिकाधिक इलाकों और यात्रियों को सुविधा देना प्राथमिकता होता है।
इसलिए रेलमंत्री का बीकानेर दौरा :
केंद्रीय रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुचेंगे । वे साय 4 बजे दिल्ली केंट से रवाना हो कर रात्री 9 बजकर 10 मिनट पर बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुचेंगे। उसके बाद केंद्रीय रेलमंत्री देशनोक पहुचेंगे। वें रात्री विश्राम बीकानेर में करेंगे । अगले दिन 22 मई को प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।
रेलवे से जुड़ी इतनी योजनाएं :
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को सुबह लगभग 11:30 बजे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया जा रहा है, जिन्हें क्षेत्रीय वास्तुकला को प्रतिबिंबित करने और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। देश भर में पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों में सांस्कृतिक विरासत के साथ आधुनिक बुनियादी ढांचे, दिव्यांगजनों के लिए यात्री-केंद्रित सुविधाओं और यात्रा के अनुभव को बेहतर करने के लिए टिकाऊ प्रथाओं को एकीकृत किया गया है।
इन रेल लाइनों का विद्युतीकरण :
इसी क्रम में, प्रधानमंत्री चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किलोमीटर) की आधारशिला रखेंगे और सूरतगढ़-फलोदी (336 किलोमीटर); फुलेरा-डेगाना (109 किलोमीटर); उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किलोमीटर); फलोदी-जैसलमेर (157 किलोमीटर) और समदड़ी-बाड़मेर (129 किलोमीटर) रेल लाइन विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।