Skip to main content

धर्मस्थलों, विरासत स्थलों के लिए चलेंगी विशेष ट्रेन, रेलवे ने ऐसे स्थलों का चयन कर बनाई है एक योजना

RNE Network.

देश के धार्मिक स्थलों के साथ महापुरुषों की विरासत के जुड़े स्थलों को ट्रेनों से जोड़ने की योजना पर इन रेलवे तीव्र गति से काम कर रहा है। ऐसे स्थानों को पहले चिन्हित किया गया था।


इसके तहत रेलवे की ओर से बद्रीनाथ, जगगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारका तथा छत्रपति शिवाजी की विरासत के दर्शन कराने के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन शुरू की जा रही है। दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से 27 मई को 17 दिवसीय चारधाम भारत गौरव डीलक्स बस यात्रा की शुरुआत होगी। इस दौरान सभी भक्त 8425 किमी की यात्रा करेंगे।