MBBS स्टूडेंट्स में स्वास्थ्य अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये क्विज का आयोजन किया गया
आरएनई,बीकानेर।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के पीएसएम विभाग द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024 के अवसर पर आईएपीएसएम के तत्वाधान में एमबीबीएस विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य अधिकारों के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से एक क्विज का आयोजन करवाया गया। क्विज के प्रथम चरण का आयोजन 2 अप्रैल को आयोजित हुआ, इसका अंतिम चरण सोमवार 8 अप्रेल को आयोजित किया गया।
इस क्विज का आयोजन प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी एवं पीएमएम विभागाध्यक्ष डॉ. रेखा आचार्य के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में हुआ। इस क्विज का संचालन नोडल ऑफिसर डॉ. राजीव महात्मा, सहायक आचार्य डॉ. वी.पी. सिंह तथा रेजिडेंट चिकित्सक पीएसएम विभाग द्वारा करवाया गया। क्विज के दौरान प्रथम, द्वितिय, तृतीय व चतुर्थ आने वाली टीमों विजेता टीमों तथा समस्त प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। उल्लेखनीय है कि पीएसएम विभाग अपने फील्ड़ प्रेक्टिस एरिया मे “मेरा स्वास्थय मेरा अधिकार” को ध्यान में रखते हुए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।