Skip to main content

युवाओं ने देर रात की आतिशबाज़ी, वन्दे मातरम के जयघोष के साथ निकाली बाइक रैली

आरएनई न्यूज़, कोलायत।    

भारत के T 20 वर्ल्डकप जीतने के बाद देर रात तक कोलायत में जश्न मनाया गया। खेलप्रेमियों ने जमकर आतिशबाजी की, एक दूसरे को मिठाई खिलाई तथा देर रात पुरे गांव में बाइक रैली निकालकर वन्दे मातरम के जयघोष लगाए।

वेस्टइंडीज के बारबाड़ोस के मैदान पर शनिवार को खेले गए भारत अफ्रीका के t20 फाइनल मुकाबले में भारत ने वर्ल्डकप के 13 साल का सूखा खत्म किया। स्टार खिलाडी हार्दिक पंडिया द्वारा मैच की अंतिम गेंद पर जैसे ही भारत ने मैच जीता। खेलप्रेमी अपने घरो से बाहर निकलकर पटाके फोड़े।

खेल प्रेमी रामावतार सेन, मनमोहन साध, पिंकू माली, विजय राजपुरोहित, अरविन्द रामावत, मोनू राजपुरोहित, अतुल सेन, मोनू पुरोहित, सुभाष बिश्नोई, वैभव रामावत आदि ने झझू चौराहा, अम्बेडकर सर्किल पर भारत माता कि जय के उद्घोष करते हुए आतिशबाजी की। साथ ही कस्बे के प्रमुख मार्गो से रैली निकाली।

 

अन्य गावों में भी जश्न, सोशल मिडिया पर बधाई दी
कोलायत के अलावा बज्जू, गुढ़ा, बीठनोक, झझू, गजनेर, गड़ियाला, गिराजसर, खारी चरनान आदि गांव में वर्ल्डकप की जीत का जश्न मनाया गया। आमतौर पर कहा जाता है की ग्रामीण 10 बजे सो जाते है, लेकिन वर्ल्डकप में भारत की जीत की हर बॉल का मज़ा खेलप्रेमियों ने लिया। जीत के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को बधाई दी।