कर्मचारी चयन बोर्ड इस तरह की व्यवस्था करने में लगा, डमी उम्मीदवारों को पकड़ा जायेगा, नकल को रोकेंगे
RNE Network
नोकरी के लिए भर्ती परीक्षाओं में डमी और नकल करने वाले अभ्यर्थियों पर नकेल डालने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अब नए उपाय कर सख्ती बरतने की तैयारी कर रहा है। अभ्यर्थियों की अलग अलग तरह से जांच की जाएगी।
परीक्षा केंद्र जहाँ सीसी टीवी से लैस होंगे वहीं अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक से लेकर फेस स्कैनिंग की जाएगी। इतना ही नहीं, मेटल डिटेक्टर से जांच होगी। फरवरी से होने वाली भर्ती परीक्षाओं में इस नवाचार को पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा।
फिलहाल 10 जनवरी को होने वाली परीक्षा में ट्रायल की जाएगी। गौरतलब है कि भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन संसाधनों के अभाव के कारण डमी अभ्यर्थियों के खिलाफ सबूत नहीं जुट पाते।
परीक्षा केंद्रों पर ये होगी जांच:
- परीक्षा केंद्रों पर सीसी टीवी कैमरे लगेंगे
- परीक्षा के हर कमरे में सीसी टीवी कैमरे लगेंगे
- एंट्री गेट और कमरों में अभ्यर्थियों की दो से तीन बार मेटल डिटेक्टर से जांच होगी
- केंद्र पर बायोमेट्रिक जांच होगी
- केंद्रों पर फेस स्कैनिंग की जाएगी
ये कहना है अध्यक्ष का:
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष का कहना है कि भर्ती परीक्षाओं में डमी और नकल करने वाले अभ्यर्थियों की गहनता से जांच की जाएगी। इस जांच के बाद परीक्षाओं में डमी और नकल अभ्यर्थियों में भय पैदा होगा। इस तरह के फर्जीवाड़े नहीं होंगे।