उच्च स्तर से मंजूरी मिलने के बाद आदेश होंगे जारी
आरएनई, स्टेट ब्यूरो
राज्य के कर्मचारियों व पेंशनरों का महंगाई भत्ता- महंगाई राहत 4 प्रतिशत बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता- महंगाई राहत 46 से बढ़कर 50 प्रतिशत हो जायेंगे। वित्त विभाग ने कल इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी और उच्च स्तर से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही आदेश जारी होने की उम्मीद है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महंगाई भत्ता – महंगाई राहत में बढ़ोतरी का लाभ एक जनवरी से दिए जाने की तैयारी है। अप्रैल से मिलने वाले वेतन में बढ़ा हुआ डीए जुड़कर आयेगा, जनवरी से अब तक की बढ़ी हुई राशि जीपीएफ में जमा होगी। केंद्र सरकार पहले ही अपने कर्मचारियों का डीए बढ़ा चुकी है।