Skip to main content

17 से 21 फरवरी तक आयोजित होगा राज्य स्तरीय नाट्य महोत्सव

RNE Bikaner.

नाटक अपने भीतर को आलोकित करता हुवा स्वयं की तथा अपने भीतर के कलाकार व उसके कला के पवित्र लक्ष्यों की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करता है । ये विचार शिवबाड़ी मठ के अधिष्ठाता स्वामी श्री विमर्शानन्द गिरि जी महाराज ने व्यक्त किये ।

वे संकल्प नाट्य समिति की तरफ से 17 फरवरी से टाउन हाल में आयोजित होने वाले छठे रंग आनंद नाट्य महोत्सव के पोस्टर के विमोचन कार्यक्रम में बोल रहे थे । उन्होंने समारोह की सफलता की कामना करते हुवे कहा की नाटक कला चेतना का महत्वपूर्ण अनुष्ठान है ।

कार्यक्रम में प्रदीप भटनागर, अभिषेक आचार्य, विजय सिंह राठौड़, रमेश शर्मा, दीपांशु पांडे, प्रल्हाद राजपुरोहित, वसीम राजा कमल, रामदयाल राजपुरोहित आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।

समारोह संयोजक विद्या सागर आचार्य ने बताया की इस राज्य स्तरीय नाट्य समारोह का शुभारम्भ 17 फरवरी को रम्मत संस्था, जोधपुर के आशीष देव चारण द्वारा निर्देशित नाटक अगाड़ी से होगा।

इसके बाद 18 फरवरी को सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी के रोहित बोड़ा के निर्देशन में गज फुट इंच, 19 फरवरी को ऊर्जा थियेटर सोसाइटी के अशोक जोशी के निर्देशन में बन्दूक, 20 फरवरी को संकल्प नाट्य समिति के दीपांकर चौधरी के निर्देशन में उधार का पति तथा 21 फरवरी को यू.एस. एकेडमी के उत्तम सिंह के निर्देशन में बाबा शेख चिल्ली फेस बुक वाले का मंचन होगा।

समारोह में एक सौ से भी अधिक रंगकर्मी , विचारक , समीक्षक भाग लेंगे। समापन के अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ रंग कर्मी बुलाकी भोजक को रंग आनंद नाट्य अवार्ड अर्पित किया जायेगा जिसमें ग्यारह हज़ार रुपये, सम्मान पत्र, शॉल व श्री फल प्रदान किये जायेंगे।

वरिष्ठ रंगकर्मी बुलाकी भोजक