डेमेज कंट्रोल में लगे हुए थे राज्य के मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष ने संतोष जताया
RNE Network
भाजपा में टिकट वितरण से फूटे असंतोष पर काफी काबू हो गया है। भाजपा का दावा है कि उसने बगावत पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया है। इस डेमेज कंट्रोल में सीएम व उसके मंत्रियों ने काफी सक्रियता दिखाई है।
पार्टी का दावा है कि सीएम भजनलाल शर्मा, मंत्रियों व संगठन पदाधिकारियों के दखल के बाद पार्टी ने सलूम्बर, झुंझनु व रामगढ़ में बगावत कर रहे नेताओं को मना लिया है। झुंझनु में बगावत पर उतरे बबलू चौधरी को लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गौदारा मंगलवार सुबह जयपुर पहुंचे।
सीएम आवास पर एक घन्टे बात हुई। इसी तरह रामगढ़ में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने जय आहूजा से मुलाकात की। दावा है कि उसके बाद आहूजा मान गये। सलूम्बर के बागी नरेंद्र मीणा की तो परसों ही सीएम से मुलाकात हो गई थी। हालांकि देवली उणियारा से अभी तक विजय बैंसला का रुख स्पष्ट नहीं हुआ है।
प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ये बोले:
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कल दावा किया कि पार्टी में अब कोई नाराजगी नहीं है। सभी एकजुट है। उन्होंने कहा कि कई बार टिकट की उम्मीद होती है, लेकिन जब टिकट नहीं मिलता तो निराशा और नाराजगी होती है। पर पीएम नरेंद्र मोदी को मजबूत करने की बात होती है तो सब एकजुट हो जाते हैं। राठौड़ ने कहा कि मैं सोच समझकर पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूँ कि कोई बगावत नहीं है।