प्रदेश अध्यक्ष सीमा मिश्रा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी जिम्मेदारी
RNE Bikaner.
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती सीमा मिश्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री धनसुख सारस्वत की अनुषंसा के पश्चात राष्ट्रीय सचिव एवं जोन प्रभारी श्री भंवर पुरोहित के अनुमोदन उपरांत महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारणी का विस्तार किया गया और नव नियुक्त पदाधिकारियों को दायित्व दिया गया ।
प्रदेश संगठन महामंत्री दीपक हर्ष बताया कि कार्यकारणी का विस्तार करते हुवे समाज के विभिन्न क्षेत्रों से अग्रिणी महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया गया है नवनियुक्त कार्यकारणी में पूर्व में विप्र फाउंडेशन के साथ कार्य रही श्रीमती आशा पारीक और श्रीमती मीना आचार्य संरक्षक नियुक्त किया गया है।
समस्त पदाधिकारियों को वर्ष 2024-26 हेतु नियुक्ति दी गई है कार्यक्रम में नव नियुक्ति पदाधिकारियों को राष्ट्रीय सचिव भंवर पुरोहित प्रदेश अध्यक्ष धनसुख सारस्वत प्रदेश संगठन महामंत्री दीपक हर्ष, बीकानेर जिला अध्यक्ष किशन जोशी, संगठन महामंत्री अमित व्यास, युवा प्रकोष्ठ से अध्यक्ष सुनील मिश्रा और संगठन महामंत्री दिनेश ओझा एवं संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने नियुक्त कार्यकारणी को बधाई दी ।
कार्यकारणी विस्तार में चुरू जिले से श्रीमती विजयलक्ष्मी पारीक को संगठन महामंत्री बनाया है इसके साथ साथ श्रीमती सरला राजपुरोहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष , श्रीमती हिमांगी शर्मा, श्रीमती योगीता शर्मा, महामंत्री, श्रीमती दीपमाला मिश्रा संगठन मंत्री, श्रीमती शकुन्तला जोशी, श्रीमती अनुराधा आचार्य, श्रीमती दीपिका पारीक, श्रीमती मनीषा साढीलय, श्रीमती दीपिका दाधीच, उपाध्यक्ष, श्रीमती महिमा शर्मा, श्रीमती प्रतिमा द्विवेदी, श्रीमती अनिता शर्मा, श्रीमती अर्चना पारीक, एडवोकेट श्रीमती मंजु शर्मा सचिव, श्रीमती लक्ष्मी कश्यप कोषाध्यक्ष, श्रीमती नीतू आचार्य जोन मीडिया प्रभारी सुश्री टीना आचार्य सह-मीडिया प्रभारी श्रीमती प्रभा पारीक, श्रीमती सुमन शर्मा, श्रीमती संतोष देवी शर्मा, श्रीमती ममता मेहता, श्रीमती सुनीता दीक्षित, श्रीमती पुष्पलता शर्मा, श्रीमती रानी पारीक, श्रीमती माला देवी शर्मा को कार्यकारणी सदस्य एवं श्रीमती आरती पुरोहित, विप्रम संयोजक, श्रीमती अन्नपूर्णा जोशी, विप्रम सह-संयोजक पदो पर नियुक्ति दी गई हैं।