स्टीव जॉब्स की पत्नी महाकुंभ में आयेगी, समझेगी सनातन धर्म, जॉब्स की पत्नी प्रयागराज में करेगी कल्पवास
RNE Network
प्रयागराज में 13 जनवरी से आरम्भ हो रहे महाकुंभ में साधु संतों व श्रद्धालुओ के साथ कई अरबपति महिलाएं भी भाग लेंगी। इनमें एपल के सह संस्थापक ( दिवंगत ) स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल, इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति और जिंदल समूह की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल शामिल है।
भाजपा सांसद व अभिनेत्री हेमामालिनी भी महाकुंभ में पहुंचेगी। स्टीव जॉब्स के निधन के बाद विरासत में मिली 25 अरब डॉलर की संपत्ति की मालिक लॉरेल पॉवेल 13 जनवरी को प्रयागराज पहुंचेगी। वह पौष पूर्णिमा पर प्रथम डुबकी के साथ संगम की रेती पर ‘ कल्पवास ‘ भी करेगी।
निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द के शिविर में उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है। वह शिविर में 19 जनवरी से शुरू होने वाली कथा की पहली यजमान होगी।