Skip to main content

गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए तनाव रहित माहौल जरूरी – जुनेजा

  • गुड डे डिफेंस सैनिक स्कूल में पूर्व आईजी गिरीश चावला ने पदभार ग्रहण किया

आरएनई,हनुमानगढ़।

गुड डे डिफेंन्स सैनिक स्कूल हनुमानगढ़ में शनिवार को नवनियुक्त सैनिक स्कूल निदेशक सेवानिवृत्त आईजी गिरीश चावला का पदभार ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता गुरु गोबिन्द सिंह चेरिटैबल ट्रस्ट के संस्थापक बाबुलाल जुनेजा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने राजस्थानी एवं देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर खुब तालिया बटौरी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरु गोबिन्द सिंह चेरिटैबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबुलाल जुनेजा ने कहा कि सैनिक स्कूल का हनुमानगढ़ में खुलना हमारे क्षेत्र का सौभाग्य है। क्षेत्र में रेत के टीलों की जगह पर भव्य विश्वविद्यालय व जिले का पहला सैनिक स्कूल खोलने का सपना हनुमानगढ़ की जनता के शुभाशीष के कारण ही संभव हो सका है। उन्होने कहा कि इस सैनिक स्कूल का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जायेगा। विद्यालय के विद्यार्थियों को तनावमुक्त रखते हुए शिक्षित व शारीरिक रूप से फिट रखना विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है, इसके लिए अनुभवी स्टॉफ के साथ साथ सेना के प्रतिनिधियों के सेमीनार का आयोजन भी किया जायेगा।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त आईजी गिरीश चावला ने कहा कि जब चूरू व झुंझुनूं के विद्यार्थियों में प्रतिभा हो सकती है, तो हनुमानगढ़ के विद्यार्थियों को भी उचित सुविधा मिलने पर उनकी प्रतिभा को भी निखारा जा सकता है। उन्होने कहा कि विद्यार्थी जीवन में सफल होने का प्रथम चरण अनुशासन है और अनुशासन के माध्यम से ही बड़ी से बड़ी कठिनाई को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा वर्तमान में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विद्यार्थियों की पढ़ाई के प्रति तनाव को कम करने के लिए भी स्कूल की ओर से अलग-अगल विधियां अपनाई जायेगी। उन्होने अभिभावकों से भी अपील भी की, कि विद्यार्थी की प्रगति रिपोर्ट के लिए विद्यालय स्टॉफ से निरन्तर सम्पर्क बनाये रखे व साथ ही शिक्षकों का सहयोग करे। उन्होने कहा कि जब तक विद्यार्थी स्वयं के स्तर पर परिश्रम व मेहनत नही करेगा, तब तक सफलता मिल पाना बेहद मुश्किल है, इसलिये अपने विद्यार्थी को मोबाईल व नकारात्मक विषयो से दूरी बनाकर रखते हुए शिक्षा व खेलों से निरन्तर जोड़े, जिससे कि वह शारीरिक व मानसिक रूप से सुढृढ़ बन सके। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रिंसीपल पंकज उप्पल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों, छात्रों एवम स्टॉफ ने उत्साहपूर्ण माहौल मे अपने अनुभव सांझा किए।