Skip to main content

चौमूं : कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए चार लोगों की मौत पर आक्रोशितों का प्रदर्शन स्थगित

आरएनई नेटवर्क, चौमूं।

जम्मू-कश्मीर में बस पर आतंकी हमले में मारे गए राजस्थान के चार यात्रियों की मौत से गुस्साये लोगों का आक्रोशभरा प्रदर्शन आखिरकार राज्य सरकार से समझौते के बाद एकबारगी स्थगित हो गया है।

परिजन शव लेने के साथ अंतिम संस्कार करने को तैयार हो गए है। समझौता यह हुआ कि सरकार मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रूपए के साथ ही संविदा पर नियुक्ति भी देगी। डेयरी बूथ देने की बात भी सामने आई है।

मामला ये है :
दरअसल जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार शपथग्रहण कर रहे थे उस वक्त जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने वैष्णोदेवी दर्शन करने गये तीर्थयात्रियों से भरी बस पर गोलीबारी कर दी। इस हमले में बस खाई में गिरी और 10 लोगों की मौत हो गई। इनमें से चार मृतक राजस्थान से एक ही परिवार के हैं।

 

इनके शव मंगलवार सुबह जब जयपुर पहुंचे तो पहले कोहराम मच गया। आतंकियों के खिलाफ गुस्सा नजर आया। कुछ देर बाद यह गुस्सा सरकार के प्रति आक्रोश में बदल गया और लोग सड़क पर उतर आये। धरना लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी और एक-एक करोड़ रूपए मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए।