Skip to main content

‘राजनीति दलों के चुनावी घोषणा पत्र में आम आदमी’ विषय पर विद्यार्थियों ने व्यक्त किए विचार

RNE Bikaner.

राजकीय डूंगर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की आनुषंगिक संस्था, राजनीति विज्ञान परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का विषय ‘राजनीति दलों के चुनावी घोषणा पत्र में आम आदमी’ रखा गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा प्राची डारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान प्रियंका और तृतीय स्थान ईशा को प्राप्त हुआ।

निर्णायक मंडल में प्रो. साधना भंडारी, एसोसिएट प्रोफेसर सीता राम चाहलिया और राजेंद्र सुथार शामिल रहे। निर्णायकों ने विद्यार्थियों को उनकी अभिव्यक्ति कला को और निखारने के लिए उपयोगी सुझाव दिए।


कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. नरेंद्रनाथ ने की। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेंद्र पुरोहित ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अच्छी पुस्तकों का अध्ययन करें और महान विचारकों के विचारों को सुनें।

कार्यक्रम का संयोजन राजनीति विज्ञान परिषद की सचिव प्रो. मैना निर्वाण ने किया। परिषद के सदस्यों डॉ. संदीप महला और डॉ. नरेंद्र लंबा ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रो. सुनीता गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया।