एसपी तेजस्विनी गौतम सख्त, सब इंस्पेक्टर ध्वस्त
Mar 24, 2024, 12:04 IST
RNE, BIKANER . एनडीपीएस एक्ट में नामजद दो आरोपियों को बचाने की फ़िराक में एक सब इंस्पेक्टर को खुद का खसारा करना पड़ गया। एसपी तेजस्विनी गौतम ने जांच के दौरान आरोप प्रमाणित पाए जाने पर प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है।
ये हैं पूरा मामला जानकारी के अनुसार पांचू पुलिस ने गत पखवाड़े अफ़ीम सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया था। प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर रमेश बिश्नोई की एसपी ऑफिस को शिकायत मिली की सब इंस्पेक्टर रमेश बिश्नोई की ओर से दोनों तस्करों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज़ मामले को कानूनी पहलुओं के तहत कमजोर किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी शिकायत पर एसपी ने तत्काल एक्शन लिया और प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर रमेश बिश्नोई को निलंबित कर दिया।



