Skip to main content

व्यंग्यकार हरि शंकर परसाई की कहानियों पर आधारित नाटक ‘हैलो मिस्टर परसाई’ की जयपुर में सफल प्रस्तुति

.RNE Network

नव जन जागृति विचार कल्याण संस्थान, बीकानेर की ओर से कल जवाहर कला केंद्र,के रंगायन में रंगकर्मी सुरेश आचार्य द्वारा निर्देशित लोकप्रिय व्यंग्यकार हरि शंकर परसाई की तीन कहानियों पर आधारित नाटक हैलो मिस्टर परसाई सफल मंचित हुआ!

साहब महत्वकांक्षी, रामसिंह की ट्रेनिंग,ओर राम भरोसे का इलाज कहानियों को कलाकारों ने इंप्रोवाइजेशन से नाट्य रूप देकर व्यवस्थाओं पर गहरा कटाक्ष किया ! रंगकर्मी चंद्रदीप हाडा ने नाटक को एक सधी हुई प्रस्तुति बताया.…

जयपुर के ही रंगकर्मी राजदीप वर्मा इसे ओवर ऑल सफल प्रस्तुति बताते हुए किताब के किरदारों पोस्टर की बजाय इसे कर्टन में तब्दील करने का सुझाव दिया जिसमें से परसाई के चरित्र निकल कर आते जाते है, जयपुर के ही एक दर्शक मि.चंद्रेश अग्रवाल व उनके परिवार ने कहा इस नाटक के संवाद एवं नाटकीय घटनाएं बिल्कुल प्रासंगिक है..यही हो रहा है अभी हमारे इर्द गिर्द! एक महिला दर्शक ने नाटक में संगीत प्रभाव नाट्यनुरूप किंतु प्रकाश प्रभाव सामान्य था! नाटक में श्री मालू सिंह राठौड़, रमेश शर्मा, प्रहलाद राजपुरोहित, सुरेश आचार्य, प्रियंका आर्य, प्रतीक प्रजापत एवं राहुल ऋषिदेव ने विभिन्न किरदार निभाए !