Skip to main content

कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को गुदगुदाया, तालियां बटोरी

RNE Bikaner.

संकल्प नाट्य समिति,बीकानेर द्वारा टाऊन हॉल में नाटक “उधार का पति” का मंचन सफल रहा। नाटक का लेखन वनमला भवालकर एवं इसका निर्देशन दिपांकर चौधरी ने किया।

क्योंकि लम्बे अंतराल के बाद कोई नाटक का मंचन हुआ इसलिए दर्शकों में बेहद उत्साह नज़र आया। टाऊन हॉल दर्शकों से खचा-खच भरा हुआ था। कार्यक्रम की शुरुआत में रंगकर्मी शायर स्व. आनंद वि. आचार्य के चित्र पर बीकानेर के वरिष्ठ रंगकर्मी प्रदीप भटनागर, बुलाकी भोजक एवं अशोक जोशी ने दीप प्रज्वलन एवं पुष्प चढ़ाकर की।

नाटक के मंचन के दौरान कलाकारों ने दर्शकों को अनेक बार गुदगुदाया और तालियां बटोरी। इस नाटक में मंच पर रजनी सारस्वत,आमिर हुसैन,राहुल चावला, दिपांकर चौधरी, चाँदनी दम्माणि, मोहित गज्जाणी, यशराज व्यास, पूजा बरिया एवं मंच पार्श्व में प्रियांशु सोनी, r.j. विराज, पृथ्वी सिंह,स्वाति गोरवानी, पीहू ठाकुर, उदयवीर सिंह रहे।

नाटक देखने के लिए बीकानेर के वरिष्ठ रंगकर्मियों के साथ-साथ युवा रंगकर्मी भी उपस्थित रहे। अंत में संस्था के अभिषेक आचार्य ने समस्त दर्शकों का अभिवादन किया।मंच संचालन काननाथ गोदारा द्वारा किया गया।