Skip to main content

रेत में जान डालने वाले कलाकार सुदर्शन को ब्रिटेन का अवार्ड, समुद्र किनारे अपनी कलाकृतियों के जरिये पहचान बनाई है सुदर्शन ने

RNE Network.

समुद्र किनारे अपनी कलाकृतियों के जरिये रेत में जान डालने वाले ओडिशा के कलाकार सुदर्शन पटनायक की ख्याति विदेश तक पहुंच चुकी है।पद्मश्री से सम्मानित पटनायक को ब्रिटेन के ‘ फ्रेड डारिंगटन सैंड मास्टर अवार्ड ‘ से नवाजा गया है। यह अवार्ड जीतने वाले वे पहले भारतीय कलाकार हैं। अवार्ड वेमाउथ में अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्ट फेस्टिवल में उनकी शानदार कृति के लिए दिया गया। इसमें उन्होंने भगवान गणेश की 10 फुट ऊंची रेत की मूर्ति बनाकर शांति का सन्देश दिया।