मूर्ति ने खुशी जाहिर कर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया
Mar 8, 2024, 15:11 IST
RNE, NATIONAL BUREAU . अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इंफोसिस फाउंडेशन के अध्यक्ष नारायण मूर्ति की पत्नी और प्रसिद्ध लेखिका, समाजसेवी सुधा मूर्ति को राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है।
इस मौके पर मूर्ति ने खुशी जाहिर कर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि देश के लिए काम करना एक नई जिम्मेदारी होगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक्स में जरिए उनको बधाई दी और कहा कि उनकी उपस्थिति हमारी नारी शक्ति का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है।







