Skip to main content

Bikaner : पोक्सो कोर्ट, सार्दूल स्पोर्ट्स स्कूल में हॉस्टल सहित लूणकरणसर में होंगे ये काम

RNE Bikaner.
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने कहा कि प्रदेश का बजट ऐतिहासिक और सभी वर्गों को राहत देने वाला है। पहली बार बीकानेर जिले और लूणकरणसर को इतनी सौगातें मिली हैं। उन्होंने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की विकास की दूरगामी सोच की स्पष्ट झलक दिखी है। सभी घोषणाओं के क्रियान्वयन से आमजन को भरपूर लाभ मिलेगा।


गोदारा ने बताई बजट की ये खास बातें :
बम्बलू में 220 केवी जीएसएस की घोषणा। यह क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा।
लूणकरणसर के 7 गांवों को नहरी पेयजल से लाभांवित करने के लिए 23 करोड़।
बीकानेर सहित 18 शहरों में जलापूर्ति कार्य के लिए 1 हजार 650 करोड़


ग्रामीण योजना लूणकरणसर को शहरी जल योजना में क्रमोन्नत करने के कार्य पर 40 करोड़ 64 लाख।
जल योजना नापासर के सुदृढ़ीकरण पर 27 करोड़ खर्च होंगे।
मुख्यमंत्री शहरी जल जीवन मिशन की शुरूआत।
सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल के सुदढ़ीकरण, नवीन छात्रावास का निर्माण होगा।


राजासर उर्फ करणीसर और धीरेरा सहित विभिन्न स्थानों पर पीएचसी निर्माण।
लूणकरसर में अम्बेडकर छात्रावास बनाया जाएगा।
बीकानेर को स्पेशल स्पोर्ट्स काम्पलेक्स की सौगात।
बीकानेर मे पोक्सो एक्ट का विशेष न्यायालय खोले जाने की घोषणा।
हापासर और हंसेरा में पाइपलाइन व उच्च जलाशय कार्य।
इंदिरा गांधी नहर के दोनो पटड़ों का सुदृढ़ीकरण।
आईजीएनपी के द्वितीय चरण की सभी नहरों के पम्प हाउस में उपयोग होने वाली बिजली के लिए सोलर पार्क।