Skip to main content

15 जून तक रहेगा स्कूलों में ग्रीष्मावकाश, अधिक तापमान के कारण पहले छुट्टियां

RNE Network.

शिक्षा विभाग ने तेज गर्मी, लू को देखते हुए इस बार स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 5 दिन पहले ही कर दी है। विभाग ने 25 अप्रैल से ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया है। 25 अप्रैल से 15 जून तक स्कूलों में छुट्टियां रहेगी। ये आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। शिक्षकों पर यह आदेश लागू नहीं होगा।

शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि लू और तेज गर्मी के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार ने शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त, अशासकीय शालाओं के लिए घोषित ग्रीष्मावकाश में यह आंशिक संशोधन किया है। अवकाश 25 अप्रैल से संशोधन के कारण ही आरम्भ हो रहे हैं।