Skip to main content

15 दिन पहले गर्मी शुरू, बीकानेर में आज भी मेघगर्जन की संभावना, बढ़ते तापमान के कारण चलने लगे हैं अब पंखे, मौसम से सावधान रहने की जरूरत

RNE Network

राजस्थान में गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। रात व दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण अब लोगों ने धीमी रफ्तार में पंखे चलाना भी आरम्भ कर दिया है। मगर इस मौसम में खास सावधानी रखने की जरूरत है। गुलाबी ठंडक से बचाव भी जरूरी है।पारा 40 पार हो गया:

राज्य के बाड़मेर व जालौर में कल पारा 40 डिग्री पार कर गया। मौसम विभाग ने आज और कल हीट वेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। इससे एक दिन पहले बाड़मेर में पारा 41 डिग्री दर्ज किया गया था। बच्चों और बुज़ुर्गों को धूप में न निकलने की सलाह दी गई है।होली के दिन बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।आज ही मेघगर्जन के आसार:

मौसम विज्ञान केंद्र ने आज बीकानेर में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।