Skip to main content

01 अप्रैल से बदलाव : हॉस्पिटल सुबह 08 बजे खुलेंगे, एक पारी के स्कूल 07:30 बजे से

आरएनई, बीकानेर।

गर्मी का असर बढ़ने के साथ ही हॉस्पिटलों-स्कूलों के समय में बदलाव होने जा रहा है। अब तक सुबह नौ से तीन बजे तक सरकारी हॉस्पिटलों के आउटडोर चलते थे। अब हॉस्पिटल सुबह आठ बजे खुलेंगे और दोपहर 02 बजे तक चलेंगे। इनमें मेडिकल कॉलेज से जुड़े पीबीएम, जिला, सेटेलाइट हॉस्पिटल से लेकर शहरी डिस्पेंसरी, सीएचसी, पीएचसी तक सभी शामिल हैं। इसी तरह स्कूलों का समय भी बादल जाएगा।

यह रहेगा हॉस्पिटल्स का समय :
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा.गुंजन सोनी ने कॉलेज के अधीन संचालित होने वाले सभी हॉस्पिटलों का समय बदलने का आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध हॉस्पिटलों के क्लीनिकल, नॉन क्लीनिकल विभागों का कार्यसमय एक अप्रैल से बदल रहा है। यह समय अब सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक रहेगा। इसके साथ ही छुट्टी के दिन सुबह 09 से 11 बजे तक दो घंटे हॉस्पिटल खुले रहेंगे।

स्कूलों के समय में यह बदलाव :
शिक्षा विभाग द्वारा जारी शिविरा पंचांग 202-24 के तहत सोमवार एक अप्रैल 2024 से एक पारी विधालय का समय प्रातः 07:30 से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा। वहीं दो पारी विधालय का समय प्रात: 07:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक (प्रत्येक पारी 5:30 घंटे) रहेगा।