Skip to main content

संडे सफाई : डॉक्टर सोनाली के साथ डॉक्टर-स्टाफ ने झाड़ू लगाई

  • डॉक्टर्स ने स्टेथ छोड़ झाड़ू उठाई, एसएसबी में करने लगे सफाई

RNE, Bikaner.

एसएसबी हॉस्पिटल की सुपरिटेंडेंट डॉक्टर सोनाली धवन, पीडीएट्रिक सर्जन डॉ. गिरीश प्रभाकर, न्यूरो सर्जन डॉ दिनेश सोढ़ी, गेस्ट्रोलोजिस्ट डॉ. आशीष जोशी, डॉ. सूशील फलोदिया, डॉ विनीता चौधरी, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. जगदीश चन्द्र कूकणा,,डॉ. अभिषेक कोचर, डॉ. इन्द्र पूरी, डॉ. हरदेव नेहरा, डॉ. सुनील डांगी चौधरी, डॉ युनूस खिलजी, डॉ. गरीमा शर्मा, डॉ. मोहनलाल काजला आदि ऐसे नाम हैं जिनकी प्रदेशभर में स्पेशलिस्ट के तौर पर खास पहचान है। हॉस्पिटल के ओपीडी से लेकर क्लीनिक तक इनमें से अधिकांश के आगे मरीजों की कतार लगी रहती है। गले में स्टेथ, हाथ में कलम और नजर मानो मरीज का एक्सरे करती रहती है।
रविवार को इन सबका अलग ही रूप दिखा। हॉस्पिटल परिसर में ही एप्रिन उतार कैजुअल ड्रेस और ट्रेक सूट में आ गया। स्टेथस्कोप छोड़ झाड़ू उठा ली। जुट गए सफाई करने। एक-एक कोने में एक-सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर सफाई करता नजर आया। कोई कचरा जमा कर रहा था तो किसी ने उसे उठाकर कूड़ेदान में डाला। जमी हुई गंदगी हटाने के लिए कुछ ने तो फावड़े तक चलाये।
दरअसल बीकानेर के सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय से संबंद्ध सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय में रविवार को अवकाश के दिन अधीक्षक डॉ. सोनाली धवन की अगुआई में सामुहिक सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इसमें डॉक्टर्स ने भी भागीदारी निभाई।

मुख्य भूमिका इन्होंने निभाई :

इस अभियान को सफल बनाने में नर्सिंग अधीक्षक सीमा कुमारी, रेडियोलॉजी विभाग प्रभारी सुरेन्द्र स्वामी, नर्सिंग कर्मचारी तनवीर हुसैन कल्लर, मनोज कुमार पाण्डेय, सुरेशकान्त आचार्य, गिरधर स्वामी नर्सिंग सुपरवाईजर एवं सफाई सुपर वाईजर देव लखन, वार्ड बॉय, सफाई कर्मचारी व सुरक्षा प्रहरी ने मुख्य तौर पर सहयोग किया। प्रधानाचार्य डॉ० गुंजन सोनी ने सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय परिसर में सामुहिक सफाई अभियान की सराहना की।