Skip to main content

9 महीनें बाद कल पृथ्वी पर रखेंगे कदम सुनीता विलियम्स व बुच, नासा ने जारी किया कार्यक्रम का ब्यौरा, वापसी का लाइव प्रसारण आज से

RNE Network

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सुनीता विलियम्स व बुच विल्मोर की पृथ्वी पर वापसी की पुष्टि करते हुए इसका शिड्यूल जारी किया है।इसके अनुसार करीब 9 महीनें से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसे दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेसएक्स का स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन भारतीय समयानुसार बुधवार तड़के 3.27 बजे अमेरिका के फ्लोरिडा में समुद्र तट पर उतरेगा।नासा के बयान के मुताबिक क्रू – 9 की वापसी का नासा प्लस पर लाइव प्रसारण किया जायेगा। प्रसारण मंगलवार सुबह 8.30 बजे ड्रैगन यान के हैच बंद होने के साथ ही शुरू हो जाएगा। यान उतरने तक स्ट्रीमिंग जारी रहेगी। इससे दर्शक इस ऐतिहासिक घटना के साक्षी बन सकेंगे।