Skip to main content

Sunita Williams बूच मोर को लेने स्पेस स्टेशन पहुंचा मस्क का स्पेसक्राफ्ट, 19 को धरती पर लौटेंगे

  • अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन, निकोल एयर्स, जापान के ताकुया ओनिशी, रूस के किरिल पेस्कोव स्पेस स्टेशन पहुंचे

RNE Newtwork.

लगभग 09 महीने लंबे इंतजार के बाद अन्तरिक्ष से खुशियों की तस्वीरें आई हैं। स्पेस स्टेशन में फंसी भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को पृथ्वी पर वापस लाने इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन करीब 28 घंटे बाद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच गया है। भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:40 बजे इसने डॉकिंग की और 11:05 बजे हैच ओपन हुआ। इसके साथ ही नासा की अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन, निकोल एयर्स, जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव स्पेस स्टेशन पहुंचे। ये स्पेसक्राफ्ट 9 महीने से स्पेस स्टेशन में फंसी भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को पृथ्वी पर वापस लाएगा।

19 मार्च को धरती पर पहुंचेंगे :

दरअसल चार मेंबर की क्रू-10 टीम ने शनिवार को SpaceX के फॉल्कन 9 रॉकेट से सुबह करीब 4:30 बजे उड़ान भरी थी। केनेडी स्पेस सेंटर से इसे लॉन्च किया गया था। क्रू-10 के स्पेस स्टेशन पहुंचने के बाद अब वहां मौजूद क्रू-9 के एस्ट्रोनॉट निक हेग, सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और अलेक्सांद्र गोरबुनोव ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में पृथ्वी पर लौटेंगे। ये चारों एस्ट्रोनॉट 19 मार्च को स्पेस स्टेशन से पृथ्वी पर लौट सकते हैं।08 दिन का मिशन था, 09 महीने से फंसे :

गौरतलब है कि सुनीता और बुच विलमोर बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में सवार होकर गए थे। यह मिशन सिर्फ 8 दिन का था, लेकिन तकनीकी खराबियों के कारण 9 महीने तक अंतरिक्ष में रहना पड़ा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने स्पेस एक्स के CEO इलॉन मस्क से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर को वापस लाने का काम सौंपा।