दोनों अन्तरिक्ष यात्रियों की 13 दिन में वापसी न हुई तो टलेगा कार्यक्रम
Aug 6, 2024, 12:36 IST
** 13 दिन में वापसी न हुई तो टलेगा कार्यक्रम ** आइएसएस में जगह नहीं RNE, Network भारतवंशी अमरीकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स व बुच विल्मोर की वापसी की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है। ये दोनों 6 जून से अंतरिक्ष मे है। नासा और बोइंग ने अभी तक उनकी वापसी की तारीख तय नहीं की है। बोइंग स्टारलाइनर दोनों यात्रियों को 5 जून को लेकर उड़ा था।
13 जून को आइएसएस पहुंचने पर स्टारलाइनर के थ्रस्टर में समस्या आ गई। एक सप्ताह का मिशन तकनीकी समस्या के चलते लंबा खिंच गया। हालांकि नासा उनकी सुरक्षित वापसी के लिए आश्वस्त है।
अगला मिशन टालना होगा सुनीता विलियम्स व विल्मोर की वापसी दो माह बाद भी नहीं हो पाई है। इस बीच 18 अगस्त को अंतरिक्ष मे जाने वाले ' क्रू 9 ' मिशन को भेजने से पहले दोनों को धरती पर लाना होगा। ताकि आइएसएस पर नए अंतरिक्ष यात्रियों के लिए जगह बनाई जा सके।
13 जून को आइएसएस पहुंचने पर स्टारलाइनर के थ्रस्टर में समस्या आ गई। एक सप्ताह का मिशन तकनीकी समस्या के चलते लंबा खिंच गया। हालांकि नासा उनकी सुरक्षित वापसी के लिए आश्वस्त है।
अगला मिशन टालना होगा सुनीता विलियम्स व विल्मोर की वापसी दो माह बाद भी नहीं हो पाई है। इस बीच 18 अगस्त को अंतरिक्ष मे जाने वाले ' क्रू 9 ' मिशन को भेजने से पहले दोनों को धरती पर लाना होगा। ताकि आइएसएस पर नए अंतरिक्ष यात्रियों के लिए जगह बनाई जा सके।

