Skip to main content

आवेदन 30 तक: छह मेडिकल कॉलेजों से जुड़े 35 हॉस्पिटलों में सुपरिटेंडेंट बनेंगे

आरएनई, बीकानेर।

प्रदेश के मेडिकल कॉलेज से जुड़े हॉस्पिटलों मंे न केवल नये सुपरिटेंडेंट बनाने के लिए आवेदन मांगे वरन इस बार सेटेलाइट से लेकर जिला हॉस्पिटलों तक में भी सुपरिटेंडेंट की नियुक्ति होगी। मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अलग-अलग हॉस्पिटलों मंे अलग-अलग सुपरिटेंडेंट होंगे। इस लिहाज से बीकानेर शहर में मेडिकल कॉले से जुड़े छह हॉस्पिटलों मंे अलग-अलग सुपरिटेंडेंट होंगे। पूरे प्रदेश की बात करें तो राज्य के छह मेडिकल कॉलेजों से जुड़े हॉस्पिटलों मंे 35 सुपरिटेंडेंट नियुक्त करने के लिए सरकार ने आवेदन मांगे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है।

बीकानेर में इन छह हॉस्पिटलों मंे नियुक्त होंगे सुपरिटेंडेंट:

  • पीबीएम मर्दाना हॉस्पिटल
  • पीबीएम जनाना हॉस्पिटल
  • टीबी हॉस्पिटल
  • एसडीएम जिला हॉस्पिटल (सेटेलाइट)
  • सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
  • भट्टड़ हॉस्पिटल गंगाशहर

जानिये प्रदेश में कहां, कितने सुपरिटेंडेंट बनेंगे:

अजमेर: 

जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल, महिला चिकित्सालय और सेटेलाइट हॉस्पिटल।

जयपुर:

एसएमएस, सुपर स्पेशियलिटी, पदमपत मातृ एवं नवजात हॉस्पिटल, दीनदयाल हॉस्पिटल, कांवटिया हॉस्पिटल, एसआर गोयल हॉस्पिटल, महर्षि रमण सेटेलाइट हॉस्पिटल, स्टेट कैंसर संस्थान।

जोधपुर:

मथुरादास माथुर हॉस्पिटल, महात्मा गांधी हॉस्पिटल, सेटेलाइट हॉस्पिटल चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, जिला हॉस्पिटल पावटा, शिवराम नत्थूजी टांक सेटेलाइट हॉस्पिटल, जिला हॉस्पिटल महिला बाग, जिला हॉस्पिटल प्रतापनगर।

कोटा:

एमबीएस हॉस्पिटल, जेके लोन हॉस्पिटल, न्यू हॉस्पिटल, जिला हॉस्पिटल रामपुरा, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल।

उदयपुर:

महाराणा भूपाल हॉस्पिटल, पन्नाधाय महिला चिकित्सालय, बीबीएस बड़ी उदयपुर, सुंदरसिंह भंडारी जिला हॉस्पिटल, खेमराज कटारा सेटेलाइट हॉस्पिटल, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल।

जानिये कौन कर सकता है सुपरिटेंडेंट पद के लिए आवेदन:

वह मेडिकल पीजी डॉक्टर जिन्हें 10 साल तक शैक्षणिक अनुभव है। इसके साथ ही बतौर प्रोफेसर या सीनियर प्रोफेसर 05 साल का कार्यकाल हो। उम्र 62 वर्ष से कम हो आदि।

सलेक्शन कमेटी लेगी इंटरव्यू:

अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) चिकित्सा शिक्षा के नाम से आवेदन करना होगा। जिस कॉलेज के अधीन कार्यरत हैं और सुपरिटेंडेंट बनना चाहते हैं वहां के प्रिंसिपल का सर्टिफिकेट लगाना होगा। चयन इंटरव्यू के जरिये होगा इसके लिये सरकार एक सलेक्शन कमेटी बनायेगी। चयन के लिए कमेटी आवेदकों का पैनल बनायेगी। आवेदन का आखिरी तारीख 30 जून है।