केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, बीमारियों की जांच कराने के लिए नहीं बढ़ी अंतरिम जमानत
RNE, BIKANER .
दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने तकड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर तुरंत सुनवाई से इंकार कर दिया है।
दरअसल चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दे रखी है। 2जून को उन्हें सरेंडर करना है। कल केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में स्वास्थ्य कारणों से अपनी अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की याचिका दायर की।
याचिका में कहा गया कि जेल में रहते हुए केजरीवाल का वजन 7 किलो कम हो गया। वो अब भी नहीं बढ़ा है। जिसके कारणों की जांच कराया जाना आवश्यक है। चुनाव प्रचार के कारण उनको जांच का अवसर नहीं मिला। उनकी अन्य बीमारियों की भी जांच कराना जरुरी है। इसलिए 7 दिन अंतरिम जमानत बढ़ानी चाहिए।
इस याचिका पर तुरंत सुनवाई का आग्रह किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने आज उनकी याचिका पर तुरंत सुनवाई से इंकार कर दिया। इससे केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है।