Skip to main content

सुप्रीम कोर्ट की राहुल गांधी को फटकार, साथ में राहत भी दी, वीर सावरकर पर की गई कथित टिप्पणी के मामले में मिली फटकार

RNE Network.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सर्वोच्च न्यायालय ने कड़ी फटकार लगाई है और आगे से बोलते समय ध्यान रखने की बात कही है। हालांकि कोर्ट ने राहुल को राहत भी दी है। ये मामला राहुल की वीर सावरकर पर की गई एक टिप्पणी से जुड़ा है, ये टिप्पणी उन्होंने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समय की थी। जिस पर उनके खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर हुई थी।


स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर उनके विवादित बयान को लेकर शीर्ष अदालत ने सख्त रुख अपनाया और चेतावनी दी कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में गैर – जिम्मेदार टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जायेगी। हालांकि, कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत भी दी और निचली अदालत में उनके खिलाफ चल रही कार्यवाई पर रोक लगा दी।