Skip to main content

चुनाव नियमों में बदलाव पर सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई, कांग्रेस ने बदलाव के खिलाफ याचिका दायर की थी

RNE Network

केंद्र सरकार ने पिछले दिनों चुनाव संबंधी नियमों में बदलाव किया था। इस बदलाव के कारण अब हर कोई कई तरह की चुनाव संबंधी जानकारियां लेने का अधिकार नहीं रखेगा। सरकार के इस निर्णय का विरोध विपक्ष ने किया। सरकार व चुनाव आयोग ने अपने तर्क दिए। अब ये मामला कोर्ट में पहुंच गया है।

सुप्रीम कोर्ट में कल बुधवार को चुनाव नियम संबंधी याचिका पर सुनवाई होगी। केंद्र सरकार ने सीसीटीवी कैमरा और वेबकास्टिंग फुटेज की सार्वजनिक जांच को रोकने के लिए नियम में बदलाव किया है। कांग्रेस की ओर से दायर याचिका में इन संशोधनों को चुनोती दी गई है। उस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा।