यूट्यूब चैनल पर चलने लगे थे अमेरिकी कम्पनी के विज्ञापन
RNE, NETWORK.
एकबारगी हैक हुआ सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल फिर से कल शुरू हो गया है। ये यूट्यूब चैनल हैक होने के बाद कोर्ट ने इस बंद कर दिया था। शुक्रवार को अचानक इस चैनल पर क्रिप्टो करेंसी के विज्ञापन चलने लगे थे। जब ये बात सुप्रीम कोर्ट को पता चली तो चैनल को एकबारगी बंद कर दिया गया था।
कल सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल की सेवाएं फिर से शुरू हो गई है। शुक्रवार को ये हैक होने के बाद से बंद था। अमेरिकी कम्पनी के विज्ञापन इस पर चलने लगे थे, उस वजह से एक बार इसकी सेवाएं रोक दी गई थी। कल इस हैकिंग को दूर कर लिया गया और कोर्ट के यूट्यूब चैनल की सेवाएं नियमित कर दी गई।