विमंदित लग रहे 57 वर्षीय शख्स ने खुद को गुजरात निवासी रेवा भाई बताया
आरएनई,स्टेट ब्युरो।
भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिला जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक संदिग्ध शख्स को पकड़ा है। बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास सीमावर्ती धनाना गांव के इलाके में सीमा सुरक्षा बल की प्रहरी पोस्ट के पास घूमते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को बीएसएफ के जवानों ने शनिवार को पकड़ा है।
नहीं मिला संतोषजनक जवाब
पकड़े जाने के बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की तो वह सीमावर्ती क्षेत्र में आने को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने उसे अधिकारियों के सामने पेश किया।
वहीं, बीएसएफ के अधिकारियों द्वारा पूछताछ में उसने अपनी पहचान 57 वर्षीय रेवा भाई बताई है। सूत्रों ने बताया कि सीमावर्ती इलाके में पकड़ा गया यह व्यक्ति रेवा भाई गुजरात का रहने वाला है। साथ ही मानसिक रूप से भी कमजोर लग रहा है।
संदिग्ध शख्स की तलाशी लेने पर उसके पास से किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या समान नहीं मिला है। वहीं, प्रथम दृष्टया संभावना जताई जा रही है कि मानसिक रूप से कमजोर यह व्यक्ति रास्ता भटक कर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास के इलाके में पहुंच गया।
बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल अपनी कागजी कार्रवाई के बाद इसे सुरक्षा एजेंसियों को सुपुर्द करेगी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से इस संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करेगी।