Skip to main content

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा इस पर जल्द ही निर्णय होगा

  •  मनीष तिवारी, गोगोई आदि के नाम की भी चर्चा
  •  23 से शुरू हो रहा संसद का सत्र

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

लोकसभा में कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इस पर अभी तक भी सस्पेंस बना हुआ है। 2014 व 2019 में तो ये पद खाली ही रहा था। इस बार पहली बार कोई नेता प्रतिपक्ष बनेगा। राहुल गांधी ने अपना रुख अभी तक स्पष्ट नहीं किया है।

कांग्रेस कार्यसमिति प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का निर्णय पहले ही कर चुकी है। कल जब इस विषय पर पत्रकारों ने खड़गे से सवाल किया तो उनका जवाब था कि शीघ्र निर्णय होगा।

पत्रकारों ने जब ये पूछा कि क्या कार्यसमिति का निर्णय न मानने पर पार्टी राहुल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाई करेगी ? खड़गे बोले, आज वायनाड का निर्णय हुआ है, नेता का निर्णय होगा तब बतायेंगे। राहुल ने बीच मे मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें ऐसी ( अनुशासनात्मक कार्यवाई की ) धमकी जरूर मिली है।

सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी की नेता प्रतिपक्ष बनने में ज्यादा रुचि नही है। यदि राहुल नेता प्रतिपक्ष बनना स्वीकार नहीं करते हैं तो गौरव गोगोई, मनीष तिवारी, कुमारी शैलजा या किसी अन्य को जिम्मेवारी दी जा सकती है।