स्वर्ण सुगंधा: खाना-खिलाना, बनाना-बेचना, सब महिलाओं ने अपने जिम्मे लिया
Oct 16, 2024, 12:54 IST
RNE, BIKANER. दीपावली के अवसर को देखते हुए बीकानेर की श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की महिला इकाई स्वर्ण सुगंधा ने हस्त शिल्प से जुडे उत्पादनों की प्रदर्शनी का आयोजन निकुंज भवन में किया इसका शुभारंभ समिति की वरीष्ठ सदस्य व संरक्षक उषा सोनी रुपा सोनी द्वारा किया गया।
इस आयोजन द्वारा महिलाओं की आत्मनिर्भरता का परिचय अपने समाज व जनता के समक्ष हो सके।बीकानेर समाज के इतिहास में इस तरह का यह प्रथम प्रयास है जो पूर्ण सफल रहा। प्रदर्शनी मे भारत के आधे से ज्यादा राज्यों के भोजन व परिधानों की झलक देखने को मिली सँस्था ने अपने ही स्तर पर इस प्रदर्शनी को आयोजित किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीटी कोटवाली एसएचओ परमेश्वर सुथार एवं विशिष्ट अतिथि सीओ सीटी श्रवण दास संत रहे श्रवण दास संत ने अपने उद्बोधन मे महिलाओं के इस प्रयास को वोकल फोर लोकल का शानदार उदाहरण बताया उन्होंने महिलाओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया एवं साइबर अरेस्ट एवं साइबर क्राइम से बचाव के टिप्स भी दिए सीओ साहब द्वारा महिला उधमियों को स्मृति चिन्ह के रूप में गौविष्ट द्वारा निर्मित गमलों में तुलसी के पौधे व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
इस अवसर पर समिति की संस्थापक एवं ख्यातिनाम साहित्यकार मनीषा आर्य सोनी ने अपनी स्वरचित पुस्तकों का सैट अतिथियों को भेंट किया उन्होने बताया कि निकट भविष्य में इस तरह के आत्मनिर्भरता से भरे आयोजन दोहराए जाने की आशा है।
समिति अध्यक्ष विमला सोनी कोषाध्यक्ष कंचन सोनी ने बताया कि समाज की महिला भामाशाओं ने भरपूर सहयोग कर आयोजन को सफल बनाया। संस्था की कार्यवाहक सचिव तारा सोनी व सह सचिव अनिता सोनी ने भामाशाह श्रीमती रूपा सोनी,श्रीमती रत्ना सोनी श्रीमती कंचन सोनी, श्रीमती बबिता सोनी व मनीषा आर्य सोनी का आभार व्यक्त किया. संगठन मंत्री दुर्गा सोनी ने समिति की सभी बहनों को साथ लेकर महिला उधमियों को मार्केटिंग के टिप्स दिए
समिति कीअध्यक्ष विमला सोनी ने बताया कि यह हमारे ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की महिला समिति का प्रथम प्रयास था जिसमे स्त्री सशक्तिकरण को मध्य नजर रखते हुए उत्पादो का निर्माण मार्केटिंग विक्रय एवं भामाशाहो का सहयोग समस्त पूर्णरूप से नारी शक्ति द्वारा ही किया गया जो कि महिलाओ के उत्थान स्किल डवलपमेन्ट एवं बीकानेर में अपनी अलग पहचान बनाने का अनूठा प्रयास रहा । कार्यक्रम के अंतिम चरण में रुद्रा ग्रुप द्वारा श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की गरबा क्वीन निशा सोनी द्वारा गरबा का आयोजन किया गया।
जिसमें डा मनस्विनी सोनी प्रियंका सोनी दीपिका नीतू दिव्या नंदिनी झरना भारती ने समा बांध दिया सुप्रसिद्ध गायक मस्त पवन एवं मुकेश सोनी कोमेडी फेम गायत्री सोनी ने भी अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। समाज की तीन गवाड पंचायत भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री प्रेमप्रकाश जी सोनी तथा श्री ब्राह्मण स्वर्णकार विकास पैनल के अध्यक्ष श्री गणेश सोनी ने महिला समिती के इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की। 
इस आयोजन द्वारा महिलाओं की आत्मनिर्भरता का परिचय अपने समाज व जनता के समक्ष हो सके।बीकानेर समाज के इतिहास में इस तरह का यह प्रथम प्रयास है जो पूर्ण सफल रहा। प्रदर्शनी मे भारत के आधे से ज्यादा राज्यों के भोजन व परिधानों की झलक देखने को मिली सँस्था ने अपने ही स्तर पर इस प्रदर्शनी को आयोजित किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीटी कोटवाली एसएचओ परमेश्वर सुथार एवं विशिष्ट अतिथि सीओ सीटी श्रवण दास संत रहे श्रवण दास संत ने अपने उद्बोधन मे महिलाओं के इस प्रयास को वोकल फोर लोकल का शानदार उदाहरण बताया उन्होंने महिलाओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया एवं साइबर अरेस्ट एवं साइबर क्राइम से बचाव के टिप्स भी दिए सीओ साहब द्वारा महिला उधमियों को स्मृति चिन्ह के रूप में गौविष्ट द्वारा निर्मित गमलों में तुलसी के पौधे व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
इस अवसर पर समिति की संस्थापक एवं ख्यातिनाम साहित्यकार मनीषा आर्य सोनी ने अपनी स्वरचित पुस्तकों का सैट अतिथियों को भेंट किया उन्होने बताया कि निकट भविष्य में इस तरह के आत्मनिर्भरता से भरे आयोजन दोहराए जाने की आशा है।
समिति अध्यक्ष विमला सोनी कोषाध्यक्ष कंचन सोनी ने बताया कि समाज की महिला भामाशाओं ने भरपूर सहयोग कर आयोजन को सफल बनाया। संस्था की कार्यवाहक सचिव तारा सोनी व सह सचिव अनिता सोनी ने भामाशाह श्रीमती रूपा सोनी,श्रीमती रत्ना सोनी श्रीमती कंचन सोनी, श्रीमती बबिता सोनी व मनीषा आर्य सोनी का आभार व्यक्त किया. संगठन मंत्री दुर्गा सोनी ने समिति की सभी बहनों को साथ लेकर महिला उधमियों को मार्केटिंग के टिप्स दिए
समिति कीअध्यक्ष विमला सोनी ने बताया कि यह हमारे ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की महिला समिति का प्रथम प्रयास था जिसमे स्त्री सशक्तिकरण को मध्य नजर रखते हुए उत्पादो का निर्माण मार्केटिंग विक्रय एवं भामाशाहो का सहयोग समस्त पूर्णरूप से नारी शक्ति द्वारा ही किया गया जो कि महिलाओ के उत्थान स्किल डवलपमेन्ट एवं बीकानेर में अपनी अलग पहचान बनाने का अनूठा प्रयास रहा । कार्यक्रम के अंतिम चरण में रुद्रा ग्रुप द्वारा श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की गरबा क्वीन निशा सोनी द्वारा गरबा का आयोजन किया गया। 

