Skip to main content

NOKHA : नव निर्वाचित अध्यक्ष ने जैन संस्कार विधि से शपथ दिलवाई

RNE, BIKANER .

रविवार को शासन गौरव साध्वी राजीमतिजी के पावन सानिध्य में ते यू प नोखा का शपथ ग्रहण समारोह जैन संस्कार विधि से आयोजित किया गया । नव निर्वाचित अध्यक्ष निर्मल चोपड़ा, मंत्री सुरेश बोथरा एवं पूरी टीम को भूतपूर्व अध्यक्ष गजेंद्र पारख ने शपथ दिलवाई।

संस्कारक इंदरचंद बैद ने जैन मंत्रोच्चार के साथ मंगल भावना पत्रक की स्थापना करके दुपट्टा पहना कर अभिनंदन किया। सभा की ओर से लाभचंद जी छाजेड़ , मंत्री मनोज घिया, महावीर जी नाहटा ने दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।

शासन गौरव साध्वी राजीमतिजी ने कहा युवा शक्ति का प्रतीक होता है। विवेक, संयम और शक्ति की आराधना करें । धर्म संघ की सेवा करें । मर्यादा अनुशासन में रहें। इस भव्य कार्यक्रम में तेरापंथ सभा, महिला मंडल, एवं युवकों की अच्छी उपस्थिति रही । प्रारंभ में विजय जीत का संगान युवकों ने नए जोश के साथ किया।

अध्यक्ष निर्मल चोपड़ा ने सब को साथ लेकर, परिषद को नई ऊंचाई देने का आह्वान किया और नवगठित टीम की घोषणा की। नन्हीं बच्ची तनिष्का मरोठी ने सभी को बधाई दी।शपथ ग्रहण का संचालन उपासक अनुराग जी बैद ने किया।

तेरापंथ युवक परिषद की नई टीम के सदस्य इस प्रकार है उपाध्यक्ष प्रथम एवं ATDC सहप्रभारी महावीर मालू ,उपाध्यक्ष द्वितीय पुलकित ललवानी, सहमंत्री प्रथम संदीप चोरड़िया,सहमंत्री द्वितीय अभिषेक भूरा, कोषाध्यक्ष पियूष रांका, संगठन मंत्री सौरभ मरोठी ,

भजन मंडली व किशोर मंडल प्रभारी ऋतिक बुच्चा, ATDC प्रभारी रूपचंद बैद , नेत्रदान प्रभारी हुलास कोचर और भिक्षु वाटिका प्रभारी आनंद भूरा । कार्यक्रम के पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था की गई।