Skip to main content

सरपंचों ने कहा मांगे नहीं मानी तो 18 को करेंगे विधानसभा का घेराव

  •  सरपंचों ने सरकार को दी चेतावनी
  •  सरकार सक्रिय, वार्ता के निर्देश

RNE, State Bureau.   

अपनी मांगों का समाधान नहीं होने से नाराज सरपंचों ने 8 जुलाई को सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन की सांकेतिक तालाबंदी की घोषणा की है।
सरकार से नाराज सरपंच 18 जुलाई को विधानसभा कूच की चेतावनी दी है।

सरपंचों की इस चेतावनी के साथ ही सरकार एक्टिव मोड पर आ गई है। राज्य सरकार ने सरपंचों से वार्ता करने के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार या मंगलवार को सरपंच संघ के प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए बुलाया जा सकता है।

इधर सरपंच पूरे प्रदेश में 8 जुलाई को सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन की सांकेतिक तालाबंदी करेंगे। इसके बाद 10 जुलाई को पंचायत समिति स्तर पर धरना और ज्ञापन दिया जायेगा। 12 जुलाई को सभी जिलों में कलक्टर को ज्ञापन दिए जायेंगे। उसके बाद 18 जुलाई को जयपुर में एकत्रित होकर विधानसभा का घेराव करेंगे।