Skip to main content

Table Tennis : गुजरात की कल्पना को हराकर बीकानेर की खुशी ने कांस्य पदक जीता

RNE Bikaner.

बीकानेर की बेटी खुशी भादाणी ने खेलो इंडिया पैरा टेबल टेनिस टूनार्मेट में कांस्य पदक जीता। यह टूनार्मेट नई दिल्ली के इन्दिरा गांधी के इण्डोर स्टेडियम में दिनांक 25 से 27 मार्च 2025 तक आयोजित हुआ। खुशी भादाणी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कल्पना गोस्वामी (गुजरात) 11-8, 11-6 व 12-10 से पराजित करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। मैच का लाइव प्रसारण दिल्ली दूरदर्शन द्वारा दिखाया गया।गौरतलब है कि इससे पहले भी खुशी ने अक्टूबर 2024 में जोधपुर में हुए स्टेट पैरा टेबल टेनिस चैम्पियशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। खुशी भादाणी ने इस जीत का श्रेय अपने कोच कमल कांत शर्मा व महेश जी दोनो को दिया। बोली-इस जीत का श्रेय मेरे गुरू बिना संभव नहीं था। खुशी ने खेलो इण्डिया नेशनल टूनार्मेट में कांस्य पदक जीत कर हमारे बीकानेर और राजस्थान का गौरव बढ़ाया है।इस मौके पर खुशी के परिवारजन व मौहल्ले-वासियों ने रेल्वे स्टेशन पर आकर खुशी व कोच कमल कांत शर्मा का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया एवं खुशी को उसके उज्ज्वल जीवन की कामना का आर्शीवाद दिया।