
अजय देवगन व जगन की फिल्म में तमन्ना भाटिया भी करेगी काम, फिल्म में संजय दत्त कर रहे हैं विलेन का रोल
RNE Network
एक्शन के हीरो व एक्टर अजय देवगन एक जंगल एडवेंचर फिल्म ला रहे हैं। इस एडवेंचर फिल्म का नाम है ‘ रेंजर ‘। इस फिल्म में मुख्य भूमिका खुद अजय देवगन निभा रहे हैं। यह फिल्म अभी से बहुत चर्चा में है।इस फिल्म में विलेन के लिए संजय दत्त को साइन किया गया है। इसके जरिये अजय देवगन पहली बार ‘ मिशन मंगल ‘ के निर्देशक जगन शक्ति के साथ काम करने वाले हैं। अब तमन्ना भाटिया ‘ रेंजर ‘ की स्टार कास्ट में शामिल हो गई है। तमन्ना मार्च के अंत तक या अप्रैल के पहले सप्ताह में फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकती है। तमन्ना को इस फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई है।