Skip to main content

SRI DUNGARGARH : उप जिला चिकित्सालय में नर्सिंग ऑफिसर के 38 में से 26 पद रिक्त

RNE, BIKANER .

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने क्षेत्र के उप जिला अस्पताल में रिक्त पदों को जल्दी भरने के लिए चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को पत्र लिखा है। विधायक ने बताया कि अस्पताल में लंबे समय से चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों के पद रिक्त होने के कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

श्रीडूंगरगढ़ में उप जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ सर्जन का एक और जेएस स्त्री रोग के दो, नर्सिंग ऑफिसर के सभी छह तथा नर्सिंग ऑफिसर के 38 में से 26 पद रिक्त हैं। साथ ही एलटी के सभी पांच पद भी रिक्त हैं। उप जिला चिकित्सालय में कुल 105 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 67 पद रिक्त एवं चिकित्सा अधिकारी के दो पद रिक्त हैं।

साथ ही वरिष्ठ विशेषज्ञ मेडिसिन जैसे महत्वपूर्ण पद भी रिक्त हैं। जिससे रोगियों को सरकारी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। विधायक ताराचंद सारस्वत ने चिकित्सा मंत्री से चिकित्सालय में रिक्त पड़े पदों को भरने तथा डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों को लगाने हेतु पत्र लिखकर अनुशंसा की है। इससे क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।