Skip to main content

TB Free Bikaner : जिले में 2500 टीबी रोगी, 24 मार्च तक 150 ग्राम पंचायतें टीबी फ्री होगी

  • जिला स्तरीय स्टेकहोल्डर कार्यशाला में बनाई कार्य योजना

RNE Bikaner.

टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत राज्य स्तर से दिए गए 111 ग्राम पंचायत के लक्ष्य से आगे बढ़ते हुए बीकानेर की लगभग 150 ग्राम पंचायत को विश्व टीबी दिवस यानी की 24 मार्च 2025 तक टीबी मुक्त कराने का बड़ा लक्ष्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तर पर तय किया गया है। इसके लिए टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में सघन जन जागरूकता तथा एक्टिव केस ढूंढ कर उपचार शुरू करवाने पर जोर दिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक टीबी मरीज के लिए निक्षय मित्र भी बनाए जाएंगे। वर्तमान में जिले में 2,500 टीबी मरीज उपचार रत हैं।

इस वर्कशॉप में तय हुई रणनीति :

स्थानीय टीबी क्लिनिक सभागार में आयोजित जिला स्तरीय स्टेकहोल्डर कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने सभी ब्लॉक सीएमओ, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर तथा एसटीएलएस को सभी गतिविधियां की जिला स्तरीय कार्य योजना बनाकर तय समय में लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए।

ऐसे करेंगे टीबी फ्री गाँव :

जिला टीबी अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी द्वारा जिला स्तरीय कार्य योजना की चर्चा कर आधिकारिक स्पूटम जांच करवाने, सैंपल वाहक तथा आशा सहयोगिनी को नियमित इंसेंटिव दिलाने एवं सीबी नाट मशीन द्वारा जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए। डॉ मोदी ने बताया कि 70% से अधिक टीबी रोगी किसी न किसी रूप में तंबाकू के व्यसनी होते हैं। शीघ्र उपचार के लिए तंबाकू छुड़वाने के प्रयास भी किए जाएं।

ये नसीहतें : 

राज्य तकनीकी सहयोग दल में शामिल मनीष जैन तथा अरुण वशिष्ठ द्वारा पीपीटी के माध्यम से टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान की सभी गतिविधियों का विस्तृत व्याख्यान दिया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता तथा डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता द्वारा फील्ड विजिट के दौरान टीबी स्पूटम जांच की मॉनिटरिंग पर जोर दिया गया।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के सलाहकार डॉ सुधांश मोदी ने ग्राम पंचायत स्तर तक टीबी फोरम को सक्रिय करने और महिला आरोग्य समितियों के माध्यम से टीबी जागरूकता गतिविधियां करवाने की बात कही। इस अवसर पर ब्लॉक सीएमओ डॉ विभय तंवर, डॉ कैलाश गहलोत, डॉ मुकेश मीणा, डॉ राजीव सोनी, जिला कार्यक्रम समन्वयक मालकोश आचार्य, प्रताप सिंह सोढा आदि मौजूद रहे।