
TB Free India : बीकानेर के बज्जू में पोषण किट वितरण, कलेक्टर सहित अधिकारी, डॉक्टर रहे मौजूद
RNE Bajju-Bikaner.
प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का लक्ष्य हासिल करने के लिए बीकानेर में भी टीबी को हराने के कार्यक्रम ज़ोर-शोर से चल रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को बज्जू स्थित उप जिला चिकित्सालय में टीबी रोगियों को पोषण किट का वितरण किया गया।कलेक्टर नमृता वृष्णि, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, क्षयरोग अधिकारी डॉ.सी.एस. मोदी आदि की मौजूदगी यह कार्यक्रम हुआ।
केमिस्ट एसोसिएशन बज्जू, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ब्लॉक बज्जू डॉ शिवराज सिंह एवं निक्षय मित्रों ने 28 टीबी के मरीजों को पोषण किट प्रदान किए । कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक, उपखंड अधिकारी राजेश, विश्व स्वास्थ्य संगठन से टीबी चिकित्सा सलाहकार बीकानेर संभाग डॉ सुधांश खत्री जी, डॉ सुनील जैन जी उपस्थित रहे।