Skip to main content

टीम ऑवर फॉर नेशन, सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने मिलकर किया स्वच्छता व जल संरक्षण का संकल्प

RNE Bikaner.

‘जल है तो कल है’ अभियान के अंतर्गत आज बीकानेर के संसोलाव तालाब क्षेत्र में एक व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान टीम ऑवर फॉर नेशन, बीकानेर सेवा योजना एवं राजस्थान पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें शहर के सामाजिक, धार्मिक संगठनों, कर्मचारी संगठनों, राजनैतिक संगठनों और आम नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

इस अभियान के दौरान झाड़ियों की सफाई, कचरा उठाने और वर्षा जल के प्रवाह के मार्ग को सुगम बनाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए गए। अभियान का उद्देश्य तालाब की स्वच्छता के साथ-साथ जल संरक्षण के महत्व को जनमानस तक पहुंचाना रहा।

टीम ऑवर फॉर नेशन से जुड़े सीए सुधीश शर्मा ने जानकारी दी कि उनकी टीम बीते दस वर्षों से प्रत्येक रविवार को शहर की सफाई के लिए अभियान चलाकर स्वच्छता की अलख जगा रही है। आज के इस अभियान में भी पानी की आवक के रास्तों को साफ करके वर्षा जल संचयन को प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर टीम ऑवर फॉर नेशन की ओर से सीए सुधीश शर्मा, सीए वसीम रज़ा, सुशील यादव, सी बसंत, नवीन शर्मा, भवानी सिंह राजपुरोहित, गजेंद्र सरीन, गौतम, मानक व्यास, गुरमोहन, शनीला ख़ान, वंदना शर्मा, डॉ. फारूक, सोनी शर्मा और मनोज सोनी ने भाग लिया।

वहीं, बीकानेर सेवा योजना की ओर से श्री राजकुमार व्यास, वीरेंद्र राजपुरोहित, छोटू लाल, रामलाल परिहार, जुगल ओझा, राधा श्री पुरोहित, मदनलाल, गोपी किशन, रुद्र व्यास और अशोक कुमार सहित कई अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए।

सभी प्रतिभागियों ने मिलकर तालाब क्षेत्र को स्वच्छ बनाया और आगामी मानसून सीजन से पहले जल संग्रहण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। इस अभियान से प्रेरित होकर शहरवासियों में स्वच्छता और जल संरक्षण के प्रति जागरूकता का नया संचार हुआ है।