मणिपुर हिंसा जांच आयोग का कार्यकाल बढ़ा
RNE Network
मणिपुर में हो रही हिंसा की जांच के लिए गठित आयोग का समय केंद्र सरकार ने बढ़ा दिया है। यह आयोग मणिपुर हिंसा की जांच करके रिपोर्ट देने के लिए गठित किया गया था।
केंद्र सरकार ने मणिपुर हिंसा की जांच कर रहे इस आयोग को रिपोर्ट पेश करने के लिए और समय दे दिया है। अब 20 मई 2025 तक रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है। जस्टिस अजय लाम्बा की अगुवाई में 4 जून 2023 को यह आयोग गठित किया गया था। मणिपुर को विपक्ष मुद्दा बनाये हुए हैं और संसद में भी इस मसले को लगातार उठा रहा है।