
राज्य में आठवीं बोर्ड की परीक्षा कल से आरम्भ होगी, इस परीक्षा के लिए 12 लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत है
RNE Network
शिक्षा सत्र की समाप्ति से पहले अब अलग अलग परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं से पहले अब शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित होने वाली आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं आरम्भ हो रही है। यह परीक्षा भी राज्य में एक साथ आयोजित होती है। आठवी बोर्ड की परीक्षा राज्य में कल से आरम्भ हो रही है।शिक्षा विभाग के अनुसार राज्य में आठवीं बोर्ड की परीक्षा गुरुवार 20 मार्च से आरम्भ होगी। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। परीक्षा में प्रदेश के 12 लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत है। परीक्षा 2 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक रहेगा।