
सोशल मीडिया पर ज्यादा स्क्रॉलिंग से घट रही ध्यान देने की क्षमता, मोबाइल फोन पर लगातार जुड़े रहना मानसिक थकान देता है
RNE Network.
मोबाइल फोन पर लगातार सोशल मीडिया से जुड़े रहना और स्क्रॉल करने से मानसिक थकान बढ़ती है। ये एक शोध से तथ्य सामने आया है।मोबाइल फोन पर अधिक सोशल मीडिया से जुड़े रहने का नतीजा यह होता है कि किसी विषय पर लंबे समय तक ध्यान दे पाने की क्षमता घट रही है। केलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ग्लोरिया मार्क ने चेतावनी दी है कि लगातर स्क्रॉलिंग से सूचनाओं का अंबार जमा होता है।
ध्यान देने की औसत अवधि घटी:
2004 में स्क्रीन पर ध्यान देने की औसत अवधि 2.5 मिनट थी, जो 2016 में घटकर 47 सेकंड रह गई। बिजनेस इंटलीजेंस प्लेटफॉर्म डोमो के 2024 के डेटा के अनुसार रोजाना हर मिनट 13.89 करोड़ रील चलाये जाते हैं।