Skip to main content

आदि कैलाश की वार्षिक यात्रा 2 मई से इस बार शुरू होगी, 4 दिन का ही परमिट मिलेगा, यात्रा दो चरणों मे होगी

RNE Network.

उत्तराखंड की चार धाम यात्रा के साथ अब आदि कैलाश की भी वार्षिक यात्रा आरम्भ हो रही है। यहां भी तीर्थ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक है। आदि कैलाश की वार्षिक यात्रा को लेकर इस बार भी भक्तों में बहुत उत्साह है।


उत्तराखंड स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल आदि कैलाश की वार्षिक यात्रा 2 मई से शुरू होगी। प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए हर यात्री को सिर्फ 4 दिन का ही इनर लाइन परमिट देने का फैसला किया गया है। यात्रा दो चरणों मे होगी। पहला चरण 30 जून तक और दूसरा चरण 15 सितम्बर से मध्य नवम्बर तक होगा। यात्रियों को 30 अप्रैल से धारचूला से पास मिलने शुरू होंगे।