Skip to main content

बीएपी विद्यायक पटेल का मामला सदाचार समिति को सौंपा, बारह सदस्यीय समिति के अग्ध्यक्ष भाजपा विधायक कैलाश वर्मा है

RNE Network.

बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल के रिश्वत कांड की जांच विधानसभा की सदाचार समिति को सौंप दी गई है। पटेल बांसवाड़ा के बागीदौरा विधानसभा सीट से बीएपी के विधायक है और रिश्वत लेते हुए पकड़े गए थे।


विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस मामले की जांच सदाचार समिति को दे दी है। सदाचार समिति मामले की जांच कर पटेल से भी पूछताछ करेगी। यदि समिति पटेल के जवाबों से संतुष्ट नहीं हुई तो एसीबी कोर्ट के फैसले से पहले पटेल की विधायकी पर खतरा मंडरा सकता है। बारह सदस्यीय इस समिति के सभापति भाजपा विधायक कैलाश वर्मा है।