
कोर्ट ने गांधी के पड़पोते तुषार की अपील को खारिज किया, साबरमती आश्रम के नवीनीकरण के विरोध में थी याचिका
RNE Network.
सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी की गुजरात सरकार के खिलाफ की एक याचिका को खारिज कर दिया है। ये अपील उन्होंने साबरमती आश्रम के नवीनीकरण के गुजरात सरकार के निर्णय के खिलाफ की थी।तुषार गांधी ने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को चुनोती दी थी जिसमे गुजरात सरकार की साबरमती आश्रम पुनर्विकास परियोजना के खिलाफ याचिका को खारिज करते हुए योजना को बरकरार रखा था। साबरमती परियोजना को लेकर तुषार का कहना था कि इससे आश्रम की सादगी समाप्त होगी, जो गांधी के सिद्धांतों के विपरीत है।