Skip to main content

ईवीएम के खिलाफ दायर हुई याचिका कोर्ट ने खारिज की, हर निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम के ओचित्य पर याचिका दायर हुई थी

RNE Network

ईवीएम पर लगातार विवाद की खबरें चलती ही रहती है। विपक्षी दल अधिकतर इस पर सवाल खड़े करते हैं। चुनाव आयोग ने पिछले दिनों अपनी पीसी में ईवीएम पर उठे हर सवाल का जवाब तथ्यों के साथ देने का काम किया था, फिर भी इस पर विवाद जारी है।

ईवीएम से जुड़ी एक याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसमें मांग की गई थी कि चुनाव आयोग हर निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम के इस्तेमाल का ओचित्य बताए। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा, क्या आप चाहते हैं कि हम वापस पाषाण युग मे चले जायें ? याचिका ऐसे विवाद को फिर उठाने की कोशिश है, जो पहले ही निपट चुका। हाईकोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया।