Skip to main content

हनी सिंह के गाने के खिलाफ दायर अर्जी कोर्ट ने खारिज की, गाने पर कथित रूप से अश्लील होने का आरोप लगा था

RNE Network.

पंजाब के पॉपुलर गायक हनी सिंह को न्यायालय से बड़ी राहत मिली है। उनके एक गाने के खिलाफ कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। अब उस गाने को नहीं रोका जायेगा। हनी सिंह पंजाबी व बॉलीवुड के पॉपुलर गायक है।


पटना हाईकोर्ट ने गायक हनी सिंह के कथित अश्लील गाने के खिलाफ अभिनेत्री नीतू चंद्रा की याचिका खारिज कर दी है। याचिका में गाने के ऑनलाइन प्रसारण पर रोक की मांग करते हुए कहा गया था कि यह युवा व संवेदनशील दिमागों पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। पटना हाईकोर्ट ने इस दलील को नहीं स्वीकारा और याचिका को खारिज कर दिया।